सुबह 9 बजे तक पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में 15 फीसदी से अधिक मतदान
- दूसरे चरण में आज केरल की सभी 20 लोकसभा सीटों पर मतदान
- कर्नाटक में 14, राजस्थान में 13, यूपी में 8, बिहार में 05 सीटों पर वोटिंग
- एमपी के बैतूल सीट पर बसपा प्रत्याशी के निधन से अब 7 मई को तीसरे चरण में होगा मतदान
सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है। इस दौरान कुल 1206 प्रत्याशी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं। मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा।
लोकसभा के दूसरे चरण का मतदान आज 26 अप्रैल को हो रहा है। इस चरण में 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर 1200 से ज्यादा प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। आज दूसरे चरण में ही केरल की सभी 20 लोकसभा सीटों पर वोटिंग है।
किन किन राज्यों में मतदान?
दूसरे चरण में आज जिन राज्यों में मतदान हैं, उनमें असम में 5 सीटों पर वोटिंग है। बिहार में 5 सीटों पर मतदान है। वहीं छत्तीसगढ़ (03), जम्मू एवं कश्मीर (01), कर्नाटक (14), केरल (20), मध्य प्रदेश (06), महाराष्ट्र (08), राजस्थान (13), त्रिपुरा (01), उत्तर प्रदेश (08) और पश्चिम बंगाल में 03 सीटों पर वोटिंग होगी।
इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर
आजदूसरे चरण के मतदान में कई दिग्गजों की राजनीतिक किस्मत दांव पर है। इनमें राहुल गांधी (कांग्रेस)- वायनाड, शशि थरूर (कांग्रेस) – तिरुवनंतपुरम, एचडी कुमारस्वामी (जेडीएस)- मांड्या, हेमा मालिनी (बीजेपी)- मथुरा,अरुण गोविल (बीजेपी)-मेरठ, ओम बिरला (भाजपा) -कोटा, भूपेश बघेल (कांग्रेस)-राजनांदगांव जैसे दिग्गज शामिल हैं।दूसरे चरण की वोटिंग के पल-पल की अपडेट जानने के लिए बने रहिए जागरण डॉट कॉम के साथ।