लांकडाउन खुलते ही हन्द्वानी शहर व आसपास क्षेत्र में ठेले ,फड़ व वाहनों के अतिक्रमण से पटा बााजार
हल्द्वानी। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने नगर प्रशासन से शहर में बढ़ते अतिक्रमण को हटाने की मांग रखी है जिसमें नगर मजिस्ट्रेट ने गंभीरता से लेते हुए हल्द्वानी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने की बात कही है।ठेले ,फड़ व वाहनों से पट गया है।
व्यापारियों ने कहा कि पटेल चौक से मंगलपडाव, तिकोनिया चौराहा से ताज चौराहा, सिंधी चौराहा से मेडिकल कॉलेज और कालाढूंगी चौराहा से मुखानी चौराहा तक जाम की स्थिति रहती है इसलिए नो एंट्री का पूर्ण रूप से पालन कराया जाए। शहर के मुख्य स्थानों पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था की जाए। व्यापारियों ने बाजार के विभिन्न्न क्षेत्रों में महिलाओं के लिए निःशुल्क शौचालयों का निर्माण करवाने, ट्रांसपोर्ट नगर व बाजार क्षेत्र में सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने के साथ ही डेंगू के संभावित खतरे से बचाव के लिए दवा का छिड़काव कराने को भी कहा।
इस दौरान प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के संरक्षक भगवान सहाय, केंद्रीय सहसंयोजक देवेश अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र फर्स्वाण, महानगर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, प्रदेश संगठन प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता, नरेंद्र साहनी, मनोज जोशी, परबजोत चंडोक, प्रमोद अग्रवाल गोल्डी, आनंद सिंह अधिकारी, पीयूष गोयल, मनोज चौहान, रामप्रसाद कश्यप आदि मौजूद रहे।