आपदा के भेट चढा हरीश का आशियाना , अब परिवार टेंट में रहने को मजबूर ,राजस्व विभाग गरीबों की नहीं सुनता
राजस्व विभाग बिना चढ़ावे के कोई काम नहीं करता ,एक गरीब की कौन सुनता है , हरीश का परिवार इस ठंड के मौसम में किस हाल में जिंदगी बिता रहे है ंवही जानता है। अगर राजस्व विभाग के अधिकारी का परिवार इस हाल में जिंदगी बितायेगा तो उसे कैसा लगेगा । एक मजबूर गरीब का आशियाना आपदा की भेंट चढ़ गया ,किसी को भी रहम नहीं आया कि उसकी मदद कर दें राजस्व विभाग बिना सुविधा शुल्क लिए कोई काम नहीं करते हैं । एक गरीब जो रोड के किनारे पांलीथीन डालकर अपने परिवार को ठंड से बचा रहा हो वह राजस्व विभाग को कहां से सुविधा शुल्क देगा ।उसके मकान के निरीक्षण में आजतक पटवारी नहीं आया
बागेश्वर । एक गरीब का मकान बीते 19 अक्टूबर को आई आपदा से ध्वस्त हो गया। अभी तक उसे सरकारी सहायता नहीं मिल सकी है। उसका परिवार घर के सामने टेंट लगाकर रह रहा है। ठंड बढ़ने से परिवार की दिक्कतें भी बढ़ गई हैं। राजस्व विभाग का कोई पिरीक्षण में नहीं आये ।
ग्राम पंचायत अमतौड़ा के तोक वेल्ता गांव निवासी हरीश राम पुत्र स्व. मदन राम का मकान 19 अक्टूबर को हुई अतिवृष्टि में ध्वस्त हो गया। अभी तक उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। पीड़ित कई चक्कर जिला प्रशासन के काट चुका है। केवल झूइे आश्वासन दिए जा रहे है।
क्षेत्र का पटवारी से कई बार मिल चुका है लेकिन वे निरीक्षण में आने का बहाना बनाकर वापस लौटा दिये जा रहे है।