विधानसभा चुनाव 2022: मतगणना से पहले कांग्रेस में बेचैनी , कहा भाजपा कुछ भी कर सकती हैं
देहरादून ।उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 10 मार्च को होने जा रही मतगणना के लिए कांग्रेस ने खासा ऐहतियात बरत रही है। आगामी पांच मार्च से कांग्रेस अपने चीफ पोलिंग एजेंट, पोलिंग एजेंट की ट्रैनिंग कराएगी। मतगणना ड्यूटी के लिए कार्यकर्ताओं को चिह्निकरण भी शुरू कर दिया गया है।
प्रदेश महामंत्री-संगठन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि मतगणना कक्ष में हर टेबल पर पार्टी का एक पोलिंग एजेंट नियुक्त किया जाएगा। पार्टी प्रत्याशी के साथ ही वरिष्ठ पदाधिकारी को चीफ पोलिंग एजेंट नियुक्त किया जा रहा है। जोशी ने कहा कि प्रदेश के सभी विपक्षी राजनीतिक दलों को आशंका है कि सत्ता में होने का फायदा उठाते हुए भाजपा गड़बड़ी कर सकती है।