छह विस क्षेत्रों के लिए राजपत्रित अधिकारी किए नियुक्त
अल्मोड़ा जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा.मंजूनाथ टीसी ने विधानसभा चुनाव के तहत एसडीआरएफ के अपर पुलिस अधीक्षक मिथिलेश कुमार को सुपर जोनल अधिकारी और सभी विस क्षेत्रों में प्रभारी राजपत्रित अधिकारियों की तैनाती कर दी है।
अल्मोड़ा । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा.मंजूनाथ टीसी ने विधानसभा चुनाव के तहत एसडीआरएफ के अपर पुलिस अधीक्षक मिथिलेश कुमार को सुपर जोनल अधिकारी और सभी विस क्षेत्रों में प्रभारी राजपत्रित अधिकारियों को नियुक्त कर दिया है। इसके साथ ही जिले में 93 सेक्टर और 22 जोन का गठन किया गया है।
शनिवार को एसएसपी ने गोष्ठी कर सभी को दायित्वों का पालन करने के निर्देश दिए। इसके साथ अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं आम नागरिकों को भयमुक्त और निष्पक्ष चुनाव का भरोसा दिलाया। एसएसपी ने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पूरी निष्ठा के साथ संपन्न कराने में सभी की भूमिका अहम हैं। जिले की सभी छह विधानसभाओं में 93 सेक्टर और 22 जोन का गठन किया गया है। सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रभारी राजपत्रित अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि द्वाराहाट के लिए 46वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर के सीओ दीवान सिंह, सल्ट क्षेत्र के लिए 31वीं वाहिनी पीएसी के सीओ राजेंद्र सिंह, रानीखेत के लिए सीओ तपेश चंद, सोमेश्वर के लिए सीओ ओशीन जोशी, अल्मोड़ा के लिए 31वीं वाहिनी पीएसी के सीओ महेश चंद्र और जागेश्वर के लिए सीओ राजन सिंह रौतेला को नियुक्त किया गया है। उन्होंने सभी अधिकारियों को शीघ्र आवंटित क्षेत्रों में दायित्व संभालने के निर्देश दिए।