बेरीनाग बीडीसी बैठक में विभागीय अधिकारी रहे नदारत , हंगामा
बेरीनाग। विकासखंड सभागार में हुई बीडीसी बैठक में बिजली, पानी, सड़क मूलभूत सुविधाओ के मुद्दे छाए रहे। बैठक में अधिकारियों के न पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों ने गहरी नाराजगी जताई। जिस पर विधायक फकीर राम टम्टा ने अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है।
सोमवार को ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला की अध्यक्षता में बीडीसी बैठक का आयोजन हुआ। अपनी समस्याओं को लेकर जनप्रतनिधि बैठक में पहुंचे। बैठक में बिजली, पानी व सड़कों के मुद्दे प्रमुखता से उठाए गए। बीडीसी सदस्य चारू पंत ने क्षेत्र की सड़कों पर गढ्ढों का मामला उठाया। कहा हर बैठक में सड़क सुधारीकरण की बात होती है। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा। सुकल्याड़ी के प्रधान मंगल सिंह ने कहा एक सप्ताह पूर्व स्कूल भवन में पेड़ गिर गया था, जिसे अब तक नहीं हटाया जा सका। चौकोड़ी व उडियारी के जनप्रतिनिधियों ने पानी की समस्या को प्रमुखता से उठाया। जिस पर विधायक फकीर राम टम्टा ने जल निगम के अधिकारियों को इस पर शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं बैठक में अधिकारियों के न पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों ने खासा आक्रोश जताया। विधायक टम्टा ने अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए। बैठक में कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जीवन पंत, इंद्र धानिक, विनय रावत सहित कई लोगों को सम्मानित भी किया। बैठक का संचालन एडीओ पंचायत रमन पांगती ने किया।