आखिरकार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मंगलसूत्र लूटने वाला शातिर बदमाश पकड़ा

ख़बर शेयर करें

नन्दा टाइम्स ने कई बार समाचारों के माध्यम से पुलिस को चेताया कि लांकडाउन खुलने के बाद उत्तर प्रदेश के शातिर बदमाश उत्तराखंड के नैनीताल ,ऊधम सिंह नगर में प्रवेश कर अपराध को अंजाम दे रहे है। उनका कोई सत्यापन नहीं है। यहां तक की वे अपना नाम बदकर किराए पर रह रहे है। पुलिस के आला अधिकारी ने आजतक इसे गंभीरता से नहीं लियां । यह भी लिखा था कि अपराधी अधिकतर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में रहने की सूचना मिली है।

हल्द्वानी। कड़ी मेहनत से मंगलसूत्र लूट कांउ में मास्टरमांइड अपराधी पकाड़ लिया ं दो सितंबर को रोडवेज बस में सवार ऊंचाकोट बेतालघाट की रहने वाली मुन्नी देवी का मंगलसूत्र अवाककर अलहैदादपुर खजवा नगीना (बिजनौर) के अजय गिरी उर्फ प्रिंस ने लूटा था। कोतवाली पुलिस ने उसे अब्दुल्ला बिल्डिंग के पास गिरफ्तार कर लिया है।
एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने बहुउद्देशीय भवन में पत्रकारों को बताया कि मुन्नी देवी अपनी बहन को लामाचौड़ छोड़ने के बाद दो सितंबर की दोपहर बस से घर लौट रही थी। बस में उचक्के ने उसका मंगलसूत्र खींच लिया था। कोतवाल अरुण सैनी के नेतृत्व में पुलिस ने फुटेज के आधार पर लुटेरे को चिन्हित किया। रविवार की रात उपनिरीक्षक रवींद्र राणा की टीम ने उसे मंगलसूत्र के साथ धर दबोचा। आरोपी अजय इस समय शिवाजी कॉलोनी वार्ड 12 में किराए का कमरा लेकर रहता है।

You cannot copy content of this page