मध्यरात्रि नए साल का जश्न मनाते मिले तो होगी कार्रवाई

ख़बर शेयर करें

रानीखेत । ओमिक्रॉन के लिए शासन की ओर से दिशानिर्देश जारी होने के बाद रानीखेत में भी पुलिस अलर्ट मोड पर है। कोतवाली में विभिन्न जनसंगठनों के साथ पुलिस ने बैठक की। पुलिस ने कहा कि प्रदेश में रात्रि कर्फ्यू लगाया गया है। मध्यरात्रि कोई भी व्यक्ति सड़कों पर जश्न मनाता मिला तो कार्रवाई होगी।
कोतवाल राजेश यादव ने स्थानीय लोगों से दिशानिर्देशों के पालन के लिए सहयोग की अपील की। कहा कि निर्धारित समय बाद जश्न मनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस मिशन अतिथि अभियान चला रही है।

You cannot copy content of this page