आधी रात रुका वाराणसी डीएम का तबादला, आखिर योगी सरकार ने क्यों बदला फैसला?
वाराणसी के जिलाधिकारी का तबादला निरस्त कर दिया गया है। विजय विश्वास पंत प्रयागराज और मनीष चौहान आजमगढ़ के अगले मंडलायुक्त होंगे।
लखनऊ । उत्तर प्रदेश शासन ने वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा का तबादला आधी रात में रद्द कर करना पड़ा , जिसकी वजह पीएमओ का दखल बताया जा रहा है, क्योंकि वहां कई ऐसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट अभी निर्माणाधीन है जिसके चलते कौशल राज शर्मा को वहां से न हटाने का निर्णय लिया गया।
कौशल राज शर्मा का तबादला मंडल आयुक्त के पद पर प्रयागराज किया गया था जो कि 31 जुलाई से प्रभावी होना था। तबादला रद्द होने से कुशीनगर के डीएम एस राजलिंगम का भी तबादला रद्द करना पड़ा है।
इसके अलावा उन्नाव के जिला अधिकारी रविंद्र कुमार को विशेष सचिव खाद्य लखनऊ बनाया गया है। आजमगढ़ के मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत प्रयागराज के अगले मंडलायुक्त होंगे। उद्योग निदेशक मनीष चौहान को आजमगढ़ के मंडलायुक्त की जिम्मेदारी दी गई है।