रात में आपको भी आता है 2 से ज्यादा बार पेशाब? इस खतरनाक बीमारी का है लक्षण
रात के वक्त बार-बार पेशाब आना आपकी सेहत के बारे में बहुत से संकेत देता है. रात में सामान्य से ज्यादा पेशाब आने की इस समस्या को मेडिकल भाषा में नोक्टूरिया कहा जाता है. आइए आज आपको इस बीमारी के बारे में विस्तार से बताते हैं.
- रात में 2 बार से ज्यादा पेशाब आना खतरे का संकेत
- डायबिटीज, प्रोस्टेट कैंसर के अलावा हो सकती है ये बीमारी
आपने कई ऐसे लोग देखे होंगे जिन्हें रात में बार-बार पेशाब आता है. क्या आप जानते हैं कि रात के वक्त बार-बार पेशाब आना आपकी सेहत के बारे में बहुत से संकेत देता है. रात में सामान्य से ज्यादा पेशाब आने की इस समस्या को मेडिकल भाषा में नोक्टूरिया कहा जाता है. आइए आज आपको इस बीमारी के बारे में विस्तार से बताते हैं.
डॉक्टर्स का कहना है कि रात में एक या दो बार टॉयलेट जाना सामान्य है, लेकिन इससे ज्यादा बार पेशाब आना खराब सेहत की तरफ इशारा करता है. एक्सपर्ट ने कहा, ‘अगर आपको रात में बार-बार पेशाब की समस्या हो रही है और आप कोई अजीब बदलाव महसूस कर रहे हैं तो डॉक्टर से संपर्क करने में देरी नहीं करनी चाहिए.’
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, रात में पेशाब आने के पीछे दर्जनों दिक्कतें हो सकती हैं. लेकिन इस विषय में ज्यादा चिंता करने से पहले इसके सामान्य और कम संबंधित ट्रिगर्स की पहचान करना जरूरी है. कैफीन, एल्कोहल, स्मोकिंग, स्ट्रेस या एन्जाइटी भी इसका कारण हो सकते हैं. एल्कोहल या कैफीनेटेड बेवरेज जैसे कि चाय, कॉफी और फिजि ड्रिंक्स, ड्यूरेटिक होते हैं. इसका मतलब इन्हें पीने के बाद शरीर ज्यादा यूरीन प्रोड्यूस करता है.