बारिश का कहर सल्ट में मकान जमीदोंज एक बुजुर्ग की मौत
अल्मोड़ा। आसमान से बरस रही आफत की बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बन रही है। तेज बारिश के बीच बीते रविवार देर रात सल्ट ब्लॉक के पपीना में एक आवासीय मकान ध्वस्त् हो गया। जिसमें पीपना गांव निवासी लक्ष्मन सिंह (62) पुत्र मूर सिंह की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मलबे में दबे शव को निकालकर पंचायतनामा के लिए भेज दिया है। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है।