एसडीएम के वाहन पर डंपर चढ़ाने की कोशिश
बाजपुर। उपखनिज भरे डंपर के चालक पर एसडीएम के वाहन पर डंपर चढ़ाने की कोशिश का आरोप लगा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एसडीएम आरसी तिवारी और खनन उपनिदेशक दिनेश कुमार ने शनिवार को राजस्व और जंगलात टीम के साथ अवैध खनन रोकने की कवायद की। इसके तहत जंगल किनारे के सात रास्तों को जेसीबी से गहरे गड्ढे खोद कर बंद कर दिया गया। इससे कोसी, दाबका क्षेत्र के हांडा, मानिकी, सत्ता, त्रिलोक, बाबा सहित छह खनन घाटों के रास्ते बंद हो गए। वहां से लौटते समय टीम ने छोई मोड़ पर अवैध उपखनिज से भरे एक डंपर को रोका तो आरोप है कि चालक ने एसडीएम की सरकारी गाड़ी पर डंपर चढ़ाने की कोशिश की। पीछा कर डंपर को गांव कनौरा में जब्त कर लिया गया। एसडीएम ने आरोपी चालक को हिदायत देकर छोड़ दिया। बताया कि चालक के लाइसेंस को निरस्तीकरण के लिए और वाहन के कागजातों की जांच करने के लिए एआरटीओ को पत्र भेजा जाएगा। एसडीएम के साथ राजस्व निरीक्षक सुनीति पाल, राजस्व उपनिरीक्षक दीपक चौहान समेत वन विभाग की टीम भी मौजूद थी।
माफिया के इशारे पर होती है वाहन चढ़ाने की कोशिश
बाजपुर। कोसी, दाबका में खनन माफिया के हौसले बुलंद होते जा रहे है। माफिया के इशारे पर चालक खनन से भरे वाहनों को पकड़े जाने के भय से अधिकारियों के वाहनों पर चढ़ाने की कोशिश करते है। जिसमें कई घटनाओं में अधिकारी बाल बाल बच चुके हैं।