आयुष्मान फर्जीवाड़ा : मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल की दो और यूनिटों पर कार्रवाई, 10 लाख से अधिक का हेर-फेर पकड़ा

ख़बर शेयर करें

आयुष्मान व राज्य स्वास्थ्य योजना में सूचीबद्ध ऊधमसिंहनगर के आयुष्मान मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल की सितारगंज व जसपुर यूनिट में भी अब फर्जीवाड़ा पकड़ में आया है। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने सितारगंज व जसपुर स्थित अस्पताल की सूचीबद्धता भी निलंबित कर दी है।

देहरादून। आयुष्मान व राज्य स्वास्थ्य योजना में सूचीबद्ध ऊधमसिंहनगर के आयुष्मान मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल से जुड़ा फर्जीवाड़ा बड़ा होता जा है। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने अभी दो दिन पहले ही फर्जी पैथोलाजी रिपोर्ट के आधार पर क्लेम हासिल करने वाले काशीपुर स्थित अस्पताल की सूचीबद्धता निलंबित की थी। अस्पताल की सितारगंज व जसपुर यूनिट में भी अब यही फर्जीवाड़ा पकड़ में आया है। यहां भी क्लेम हासिल करने के लिए फर्जी पैथोलाजी रिपोर्ट का सहारा लिया गया। आडिट रिपोर्ट में इसका खुलासा होने पर राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने सितारगंज व जसपुर स्थित अस्पताल की सूचीबद्धता भी निलंबित कर दी है। साथ ही अस्पताल को नोटिस भेजकर पांच दिन में जबाव देने को कहा है। वहीं, राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सिस्टम पर इनका लागइन भी ब्लाक कर दिया गया है। भर्ती मरीजों के लिए लागइन अभी खुला रहेगा।

You cannot copy content of this page