आज़म खान का नाम जिन्ना के साथ कनेक्ट करना गलत तजीन फातिमा
तजीन फातिमा (Tazeen Fatma) ने आजम खान का नाम जिन्ना के साथ जोड़ने पर अफसोस जाहिर किया है. उन्होंने कहा है कि आजम खान ने जिन्ना की टू नेशन थियोरी का विरोध किया है. आजम खान एक मजबूत राष्ट्रवादी रहे है.Subscribe to updates
रामपुर: आजमगढ़ में एक जनसभा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) द्वारा सपा के जेम (JAM) का अर्थ जिन्ना, आजम खान और मुख्तार बताया था. इस पर आजम खान (Aajam Khan) की पत्नी विधायक तजीन फातिमा (Tazeen Fatma) ने आजम खान का नाम जिन्ना के साथ जोड़ने पर अफसोस जाहिर किया है. उन्होंने कहा है कि आजम खान ने जिन्ना की टू नेशन थियोरी का विरोध किया है. आजम खान एक मजबूत राष्ट्रवादी रहे है. उन्होंने कभी पाकिस्तान का समर्थन नहीं किया है.उनका नाम जिन्ना से जोड़ना अन्याय है.