आजम खान का राइट हैंड, प्रशासन के अधिकारियों को धमकी देने वाले सपा नेता पर रासुक
मुरादाबाद: सपा विधायक आजम खां के करीबी और रामपुर के सपा नेता यूसुफ मलिक पर मुरादाबाद जिला प्रशासन ने रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) लगाया है। यूसुफ मलिक फिलहाल रामपुर जेल में बंद हैं।
यूसुफ मलिक के दामाद डेनिल पर 23 लाख रुपये बकाया होने पर मुरादाबाद नगर निगम की टीम ने कुछ दिन पहले उनका मकान सील कर दिया था। आरोप है कि इस कार्रवाई से खफा सपा नेता यूसुफ मलिक ने मुरादाबाद नगर निगम के अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह को फोन कर सील खोलने से इनकार करने पर 26 मार्च को उनके दफ्तर में जाकर धमकी दी थी।
आरोप है कि उन्होंने नगर निगम की महिला अधिकारी दीपशिखा पांडेय से भी बदसलूकी की थी। अपर नगर आयुक्त के मुताबिक यूसुफ ने कहा था- तुम मुझे नहीं जानते। मैं 20 साल पुराना गैंगस्टर हूं, कई हत्या कर चुका हूं। मैं आजम खां का राइट हैंड हूं और उस समय से गैंगस्टर हूं जब से मैं पायजामे का नाड़ा बांधना नहीं जानता था। यदि तुमने मेरे दामाद की कोठी की सील नहीं खोली तो मैं तुम्हारी सरकारी कोठी को सील कर दूंगा और तुम्हारी हत्या कर दूंगा।’
इसके बाद अपर नगर आयुक्त ने यूसुफ मलिक, उसके दामाद डेनिल, भाई यूनुस मलिक और अन्य के खिलाफ 26 मार्च को ही एफआईआर लिखाई थी। एसएसपी मुरादाबाद में यूसुफ मलिक की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था। पांच अप्रैल को मलिक ने रामपुर की कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। पुलिस ने उसके भाई को भी गिरफ्तार किया था।