आज़म खान के बेटे को 43 मुकदमों में जमानत मिली, सियासी पारा गरमाया

ख़बर शेयर करें

उत्तर प्रदेश। विधायकी में अपनी उम्र को लेकर विवाद के चलते 23 महीने जेल में रहे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम शनिवार देर शाम जेल से रिहा हो गए।सीतापुर जेल में बंद अब्दुल्ला आजम को 43 मुकदमों में जमानत मिल चुकी है। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और मुलायम परिवार के करीबी आजम खान रामपुर शहर विधानसभा सीट से 9 बार चुनाव जीत चुके हैं। उनकी पत्नी डॉ. तंजीन फातिमा रामपुर शहर से विधायक हैं। 2017 विधानसभा के चुनाव में अब्दुल्ला आजम को स्वार विधानसभा से जीत हासिल हुई थी, लेकिन उम्र के विवाद के चलते उनकी विधायकी नहीं रही। अब 2022 के चुनाव में अब्दुल्ला आजम के बाहर आने से रामपुर का राजनीतिक माहौल एक बार फिर गर्म हो जाएगा। विदित हो कि आज़म खान उत्तर प्रदेश की राजनीति का बड़ा मुस्लिम चेहरा हैं। उनके बेटे की रिहाई होने से कयास लगाए जा रहे हैं कि यूपी की राजनीति और वोटों के समीकरण में रोचकता आ सकती है।

You cannot copy content of this page