भाखड़ा पुल के नीचे युवती की लाश मिलने से हड़कंप, सीने के ऊपर लिखा है ‘अजीम’

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी। लामाचौड़ के पास भाखड़ा पुल के नीचे शनिवार सुबह युवती का शव मिलने से सनसनी मच गई। सूचना पर मुखानी थाने की पुलिस के साथ फाेरेसिंक टीम भी मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल मृतका की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उसके सीने के ऊपरी तरफ अजीम नाम गुदा हुआ है।

थानाध्यक्ष मुखानी दिनेश जोशी ने बताया कि भाखड़ा पुल के आसपास रोजाना सुबह बड़ी संख्या में लोग सैर के लिए निकलते हैं। सुबह साढ़े पांच बजे किसी व्यक्ति ने आम्रपाली पुलिस चौकी में सूचना दी कि पुल के नीचे नदी क्षेत्र में एक युवती का शव पड़ा हुआ है। जिसके बाद पुलिसकर्मी मौैके पर पहुंच गए।

सलवार-सूट पहनी मृतका की उम्र करीब 25 साल बताई जा रही है। उसके एक हाथ में ए और दिल के आकार का टैटू गुदा मिला। जबकि सीने में ऊपरी तरफ अजीम लिखा हुआ था। फिलहाल पुलिस के पास उसकी शिनाख्त को लेकर यही दो सुराग है। शव को मोर्चरी भिजवा दिया गया है। 72 घंटे तक स्वजन को ढूंढने की कोशिश की जाएगी। उसके बाद भी परिवार का कुछ पता नहीं चलने पर पोस्टमार्टम कर दिया जाएगा।

पुलिस आशंका आत्महत्या की जता रही है। उसका कहना है कि हो सकता है कि युवती ने पुल से नीचे छलांग लगाई हो। मगर जांच पूरी होने के बाद ही आधिकारिक तौर पर कुछ कहा जा सकेगा।

You cannot copy content of this page