बाबा रामदेव की मुश्किलें कम नहीं हो रही है
देहरादून । बाबा रामदेव के ऐलोपैथी और डॉक्टरों को लेकर दिए बयानों की वजह से आईएमए व सरकारी अस्पतालों में कार्यरत डॉक्टर पहिले ही गुस्से मे है। आईएमए ने बाबा रामदेव को एक हजार करोड़ का नोटिस भेज चुका है। इसके अलावा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बाबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की भी मांग की जा रही है। अपनी इस मांग को लेकर सरकार पर दबाव बढ़ाने के लिए कई हथकंडे अपना रही है।
राज्य के सरकारी डॉक्टरों के संघ प्रांतीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संघ ने भी इस आंदोलन को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है। उनका कहना है कि बाबा रामदेव ऐलोपैथी डॉक्टरों का अपमान कर रही है। उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव के खिलाफ आपदा एक्ट की धाराओं में तत्काल मुकदमा किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से जूझ रहे डॉक्टरों का लगातार अपमान हो रहा है लेकिन सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है।
सरकारी एवं प्राइवेट डॉक्टर कल को काली फीती बांधकर बाबा रामदेव को गिरफ्तार करने की मांग करेंगें