बाबा तरसेम सिंह: सुल्तान के करीबियों की कुंडली खंगाल रही पुलिस

ख़बर शेयर करें

बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड में सुल्तान सिंह की गिरफ्तारी के बाद पुलिस के हाथ कई महत्वपूर्ण सुराग लगे हैं। सूत्रों के अनुसार, पुलिस सुल्तान सिंह के करीबियों की कुंडली खंगाल रही है, जिससे वह उन प्रभावशाली लोगों तक पहुंच सके, जिनका सुल्तान को संरक्षण प्राप्त था।

हरिद्वार में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए शार्प शूटर अमरजीत सिंह से बिलासपुर निवासी सुल्तान के पुराने संपर्क थे।

अमरजीत भी बिलासपुर का ही रहने वाला था। सुल्तान ने अपने घर से ही अमरजीत के पैर का इलाज भी करवाया था। इसके बाद उसने सुल्तान को बाबा तरसेम सिंह की हत्या के लिए तैयार किया था। सूत्रों के मुताबिक, जेल में बंद सुल्तान का बाबा तरसेम सिंह की हत्या के षडयंत्र में नामजद एक अन्य व्यक्ति से भी करीबी संपर्क होने का पता चला है।

बाबा तरसेम सिंह की हत्या के षड्यंत्र में उसने कई लोगों को अपने साथ मिलाया था, जिनमें से अधिकतर लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। इसके बावजूद अभी भी कुछ प्रभावशाली लोग हैं, जो पुलिस की गिरफ्त से अब तक बाहर हैं। मामले में फरार दूसरे शार्प शूटर सर्बजीत सिंह की लोकेशन नहीं मिल पा रही है। उसकी तलाश में पुलिस टीमें दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और यूपी में दबिश दे रही है।

You cannot copy content of this page