यूपी के इस जिले में बाबा का गरजा बुलडोजर३ मच गई अफरातफरी
बलिया ( उ0 प्र0) । जिले भर निकायों में अतिक्रमण के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। शहर में अतिक्रमण हटवाने के दौरान हनुमानगढ़ी मंदिर के पास नशे में धुत एक व्यक्ति ने कर्मचारी की पिटाई कर दी। इस बीच अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर पालिका की टीम को विरोध का भी सामना करना पड़ा। इस बीच 25 अतिक्रमणकारियों पर 38 हजार 500 रुपये अर्थदंड वसूला गया।
शहर को जाम से मुक्त कराने की कवायद से जिला प्रशासन और नगर पालिका के संयुक्त प्रयास से पिछले पांच दिनों से जारी अतिक्रमण हटाओ अभियान शुक्रवार को एलआईसी कार्यालय से शनिचरी मंदिर तक चलाया गया।
नालियों पर हुए अवैध पक्के निर्माण और सीढ़ियों को तोड़ा
नायब तहसीलदार प्रदीप यादव और ईओ सुभाष कुमार के नेतृत्व में नपा का बुलडोजर ने नालियों पर हुए अवैध पक्के निर्माण और सीढ़ियों को तोड़ा। बालेश्वर मंदिर तिराहे पर लगी गुमटियों को और अस्थाई दुकान का भी अतिक्रमण हटवाया गया। इस दौरान सड़क पर बिक्री के लिए रखे गिट्टी बालू संचालकों पर टीम ने चार- चार हजार रुपए अर्थदंड लगाकर 24 घंटे में गिट्टी- बालू हटाने का निर्देश दिए ।