बागेश्वर – ताकुला रोड एनएच 309ए टू-लेन की स्वीकृति तो मिल गई ,आखिर राजनैतिक संरक्षण के चलते मार्ग बनने में वर्षो बीत जायेगें

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर । बागेश्वर-कनगाड़छीना (एनएच 309ए) सड़क अब टू लेन की स्वीकृति तो मिल गई लेकिन कैसे बनेगी सबसे बड़ा सवाल तो राजनैतिक संरक्षण का है, इस मार्ग के किनारे कई व्यापारिक प्रतिष्ठान , कई आवास होगें जो इस ट-ूलेन में गिराये जायेगें लोग नेताओं के पास जायेगें कोई कोर्ट के शरण में जोयेगें ऐसे में कई वर्ष बीत जायेगें । कई जमीनी विवाद होगें ।
बागेश्वर-कनगाड़छीना (एनएच 309ए) सड़क अब टू लेन की योजना बनने जा रही है, इसके पुर्नवास और उन्नयन के लिए अभी बजट स्वीकृत नहीं हो पा रहा है। जबकि इसके लिए 472.23 करोड़ रुपये के बजट को स्वीकृति के लिए भेजा गया है। जानकार सूत्रों से ज्ञात हुआ कि प्रदेश सीएम ने विचाराधीन में रखा हुआ है।
आपको बता दें कि बागेश्वर से कनगाड़छीना तक 32 किमी सड़क टू-लेन बनेगी। वर्तमान में सड़क कुल छह से सात मीटर चौड़ी है। टू-लेन बनने से यातायात व्यवस्था सुगम होगी। इसी को देखते हुए नेशनल हाईवे ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय को चौड़ीकरण का प्रस्ताव बनवाकर प्रदेश सरकार से केन्द्र सरकार को जायेगा ।

You cannot copy content of this page