बालीघाट-जाख हड़बाड़ मोटर मार्ग बना बदहाल, लोग बेहाल
बागेश्वर । (संवाददाता नन्दा टाइम्स) बालीघाट-जाख हड़बाड़ मोटर मार्ग बदहाल बना हुआ है। डामर उखड़ने से इस मार्ग पर कई स्थानों पर गड्ढे बने हुए हैं। इन दिनों बारिश होते ही सड़क पर तालाब बन जा रहा है। ऐसे में सड़क पर दुर्घटना होने का भय बना रहता है।
माह दिसम्बर 22 में मार्ग के किनारे झाडी़ कटान का काम हुआ इसे देखने के लिए कोई भी विभाग के जिम्मेदार अधिेकारी नहीं आए । झाड़ी कटान कैसे होता है यह तो धरातल में दिखाई दे रहा है केवल विभाग के अधिकारियों को कमीशन तक हिस्सेदारी है वांकि काम हो या नहो उन्हें इसे कोई लेना देना नहीं है।
इस मार्ग से विधायक भी गए उन्हें कुछ भी नहीं दिखाई दिया ,जबकि ग्रामीणों ने कई बार विधायक के अवगत कराया है।
बालीघाट-हड़बाड़ मोटर मार्ग जिसका मिलान जखेड़ा मार्ग से मिलान हुआ है। यह मोटर मार्ग छौना ,पन्द्रहपाली, हड़बाड़ जाख के अलावा दर्जनों गांवों को जोड़ता है। मोटर मार्ग की दशा खराब होने के स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि इस सड़क की हालत काफी लंबे समय से खराब है। मरम्मत न होने के कारण सड़क पर जगह -जगह पर गड्ढे बने हुए हैं। कई जगहों पर सड़क किनारे दीवारें क्षतिग्रस्त होने से मार्ग संकरा हो गया है। जिसके कारण दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है।
सड़कों की हालत खराब होने के कारण कोई भी वाहन इस मार्ग से कतराते है। बीच रोड में गहरे गढ्ढे बन गये है उन गढ्ढों को लिए विभाग कुछ भी नहीं कर रही है कई बार ग्रामीणों ने विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की लेकिन कुछ भी कार्यवाही नहीं हो पा रही है। वह जिला मुख्यालय से आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता बात करने को तैयार नहीं है। सड़क पर जिन जगहों पर गड्ढे बने हुए हैं उन्हें जल्दी ठीक नहीे किया जा रहा है।