बैंकिंग फ्रॉड के हुए हैं शिकार, तुरंत हेल्पलाइन नंम्बर पर कॉंल करें

ख़बर शेयर करें

देशभर में ऑनलाइन फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में सावधान रहने की जरूरत है। यदि आपके साथ फ्रॉड हो जाता है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। नीचे बताया गया हेल्पलाइन नंबर आपके बहुत काम आएगा।

नई दिल्ली। डिजिटलाइजेशन के दौर में जहां एक तरफ ऑनलाइन ट्रांजैक्शन का चलन तेजी से बढ़ा है तो दूसरी तरफ बैंकिंग फ्रॉड के मामलों में भी इजाफा देखा गया है। जालसाज नई तरीकों के सहारे लोगों के अकाउंट खाली कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार हुए हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको यहां एक हेल्पलाइन नंबर की जानकारी देंगे, जिसपर पर कॉल करके आप ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

देशभर में बैंकिंग फ्रॉड के मामलों में आई वृद्धि को ध्यान में रखकर दिल्ली पुलिस ने 155260 हेल्पलाइन नंबर रिलीज किया है। लोग इस नंबर पर कॉल करके ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करा सकते हैं। पुलिस के मुताबिक, इस हेल्पलाइन नंबर के जरिए बैंकिंग फ्रॉड के शिकार हुए व्यक्ति की पूरी मदद की जाएगी। इस नंबर पर कॉल करने से पैसे भी मिल सकते हैं।
इन राज्यों के लोग कर सकते हैं हेल्पलाइन नंबर का इस्तेमाल
दिल्ली
उत्तर प्रदेश
छत्तीसगढ़
मध्य प्रदेश
राजस्थान
तेलंगाना
उत्तराखंड
आपको बता दें कि इस हेल्पलाइन नंबर से स्टेट बैंक से लेकर बैंक आईसीआईसी तक तमाम प्राइवेट बैंक जुड़े हैं। इसके अलावा नंबर को डवइपज्ञूपा, फ्लिपकार्ट और ऐमजॉन जैसे ई-वॉलेट प्लेटफॉर्म से जुड़ा गया है।

You cannot copy content of this page