प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान श्रद्धालु को पड़ा हार्ट अटैक, आईएएफ के मोबाइल अस्पताल में बची जान
अयोध्या । श्रद्धालु को आननफानन में आईएएफ के मोबाइल अस्पताल में ले जाकर प्राथमिक उपचार दिया गया जिसके बाद से उसकी हालत स्थिर है।
अयोध्या में सोमवार को हुए प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आए एक श्रद्धालु को हार्ट अटैक पड़ा हालांकि, उसकी जान बचा ली गई।
राम कृष्ण श्रीवास्तव (65) प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे कार्यक्रम के दौरान ही उन्हें हार्ट अटैक हुआ।
आननफानन उन्हें भारतीय वायुसेना के मोबाइल अस्पताल में भर्ती किया गया। उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया जिसके बाद उनकी हालत स्थिर है।