इस साल तैयार रहिए भीषण गर्मी के लिए क्योंकि अल-नीनो है इसके पीछे की वजह

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी । मौसम विभाग के अनुसार यह वर्ष अल-नीनो के प्रभाव वाला वर्ष है। इस वजह से इस बार गर्मी में सामान्य से ज्यादा गर्मी पड़ेगी। अल-नीनो का असर मई में जाकर खत्म होगा। तब अपेक्षाकृत गर्मी से कुछ राहत मिलेगी।
मौसम विभाग ने पहले ही बता दिया था कि इस बार का मौसम अल-नीनो के प्रभाव वाला मौसम है ।

इस वजह से दिसंबर में सामान्य से ज्यादा तापमान था तो वहीं जनवरी में सामान्य से ज्यादा ठंड पड़ी थी। फरवरी और मार्च की शुरूआत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने और बारिश-बर्फबारी होने की वजह से अल-नीनो का असर कम हुआ था। लेकिन, अब फिर से अल-नीनो का असर दिखना शुरू हो जाएगा।

मौसम विज्ञानियों के अनुसार 20 मार्च के बाद से गर्मी अपना रंग दिखाना शुरू कर देगी। 20 मार्च से अप्रैल माह तक अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री तक ज्यादा रहेगा। इसका असर पहाड़ से लेकर मैदान तक दिखेगा। कुल मिलाकर होली के बाद से ही अच्छी-खासी गर्मी शुरू हो जाएगी जो अप्रैल में असहनीय होने लगेगी। मौसम विभाग के अनुसार मई माह की शुरूआत के साथ ही अल-नीनो का असर खत्म हो जाएगा। तब अपेक्षाकृत गर्मी से राहत मिलेगी।

You cannot copy content of this page