शादी से पहिले दुष्कर्म ,फिर दहेज की मांग पूरी न कर पाने से तोड़ दिया रिस्ता
देहरादून। एक युवती ने युवक पर सगाई के बाद जल्द शादी करने का झांसा देकर सवा साल तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि युवक और उसके माता-पिता और भाई ने शादी से पहले दहेज की मांग की। युवती के परिवार वाले मांग पूरी नहीं कर सके तो रिश्ता तोड़ दिया। रायपुर थाना पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है
दुष्कर्मी दुल्हा उसके परिवार वालों ने लड़की से 10 लाख रूपये दहेज के रूप में मांग की
पुलिस के अनुसार रायपुर क्षेत्र की एक युवती ने बताया कि उसकी शादी राहुल निवासी नेहरू कालोनी के साथ तय हुई थी। 16 जनवरी 2020 को दोनों की सगाई हुई। सगाई के बाद राहुल के पिता, मां व भाई लगातार शादी की तिथि तय करने में देरी करते रहे। राहुल एक क्लीनिक में नौकरी करता है। वह युवती को अपने साथ क्लीनिक लेकर जाने लगा। क्लीनिक से छुट्टी हो जाने के बाद वह उसे अलग-अलग जगह ले जाकर दुष्कर्म करता था। कई बार राहुल युवती को अपने घर ले गया और वहां भी उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद युवती ने शादी करने के लिए कहा तो राहुल व उसके स्वजन ने 10 लाख रुपये दहेज की मांग कर दी। चेतावनी दी कि मांग पूरी न होने पर रिश्ता तोड़ देंगे। 15 अप्रैल 2021 को पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ रायपुर थाने में तहरीर दी, लेकिन आरोपितों ने दबाव बनाकर मुकदमा दर्ज नहीं होने दिया। 23 अप्रैल 2021 को दोनों पक्षों में समझौता हो गया। इसके बाद आरोपितों ने धमकी दी कि युवती की शादी नहीं होने देंगे। सोमवार को दोबारा युवती ने थाने में तहरीर दी। जिसके बाद आरोपित राहुल, उसके पिता, मां व भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।