2022 में गंगोलीहाट विधान सभा सीट से भाजपा से टक्कर लेने वाले कांग्रेस पार्टी के एकमात्र प्रत्याशी भीम कुमार

ख़बर शेयर करें

अगर गंगोलीहाट विधान सभा सी से कांग्रेस प्रत्याशी भीम कुमार को टिकट मिला तो भाजपा के लिए खतरे की घंटी है । 2022 विधान सभा चुनाव में गंगोलीाहट सीट कांग्रेस की झोली में आ सकती है वर्तमान में भाजपा से पूरी जनता त्रस्त है मंहगाई ,भ्रष्टाचार, वेरोजगारी चरम पर है । पूरे कार्यकाल में विकास के नाम पर एक ईट तक नहीं लगी, अब चुनावी साल में करोड़ों की घोषणाएं हो रही है।

बेरीनाग । (नन्दा टाइम्स समाचार) आगामी विधान सभा चुनाव 2022 में गंगोलीहाट सीट से भीम कुमार को कांग्रेस से टिकट मिलना तय हुआ तो भाजपा की धड़कने तेज होने लगेगी क्योंकि भाजपा के लोग जानते है कि क्षेत्र की जनता के साथ भीम कुमार की कितनी पकड़ व चाहत है। 2022 के विधान सभा चुनाव गंगोलीहाट विधान सभा सीट सबसे दिलचस्प सीट रहेगी इस सीट को कांग्रेस किसी भी तरह से गवांना नहीं चाहती है तो ऐसे क्षेत्र के वोटर भी चाहते है कि जनप्रिय ,समाज सेवी व लोगों का सुख दुःख में भागीदारी निभाने वाला जनप्रतिनिधि की तलाश है वह है भीम कुमार, इस सीट के लिए सटीक बैठते है ंइसी लिए काग्रेस हाईकमान ने भीम कुमार को अपना गंगोलीाहाट सीट से प्रत्याशी तय किया है । एक सर्वे के मुताबिक विधान सभा गंगोलीाहाट की वोटर सर्वे के मुताबिक जो नतीजे समाने आए उससे साफ जाहिर होता है कि इस सीट के लिए भीम कुमार सबसे आगे है। बेरीनाग की जनता का कहना है कि इस बार गंगोलीाहाट विधान सभा से बेरीनाग क्षेत्र का प्रत्याशी ही जीत हासिल करेगा ।

आपको बता दें कि भीम कुमार वर्तमान में उत्तराखंड कांग्रेस सेवादल के सचिव व प्रदेश बूथ प्रभारी का दायित्व निभा रहे है ।भीम कुमार 1977 से लगातार कांगेेस पार्टी में अपनी जिम्मेदारी निभाते आ रहे है किसी दूसरी पार्टी या दल-बदलू में विश्वास नहीं करते है उन्होने कहा कि जब से राजनीति शुरू की तब से आजतक कांग्रेस का दामन थामा है व पूर्ण निष्ठा से पार्टी द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारीयां निष्ठा से निभाते आ रहा हूॅं । कांग्रेस से और भी इस विधान सभा सीट से दावेदारी कर रहे है वे कांग्रेस ज्वाईन कर तीसरी पार्टी है । इस मामले में हमारे संवाददाता ने विधान सभा क्षेत्र की जनता से पूछा तो अधिकतर लोगों का कहना है कि उनका चेहरा आजतक देखा ही नहीं तो उन्हें कैसे अपना जनप्रतिनिधि मान लेगें । भीम कुमार वर्षो से हमारे सुख -दुःख में भागीदारी निभाते आ रहे है उन्हें बच्चा-बच्चा तक जानता है उन्हें अपना जनप्रतिनिधि मानेंगें उनका कहना है कि साथ ही वे पूरे क्षेत्र में एक समाज सेवी के तौर पर जाने जाते है जहां भी किसी को मुसीबत में देखा वहीं उनकी सेवा में सबसे आगे रहते है। भीम कुमार वर्ष 1977 – 1998 में जिला पंचायत के सदस्य व जिला कांग्रेस के महासचिव तथा उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय युवा समिति के अध्यक्ष रह चुके हैं ।इसके अलावा 2012मे गंगोलीहाट विधान सभा के प्रभारी रहे हैं ।

प्राप्त जानकारी मुताबिक इस बार उत्तराखंड काग्रेस पार्टी हाई कमान ने युवा व स्थानीय प्रत्याशी को प्रतिनिधित्व देने का निर्णय लिया है ।भीम कुमार ने कहा कि इस समय कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है । वह बूथ कमेटियों का गठन एवं पुनर्गठन कर रहे हैं बर्तमान तक 100 बूथ कमेटियों का गठन कर लिया गया है ।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में आम जनता को मंहगाई बेरोजगारी के खिलाफ जागरूक कर रहे हैं ।
उधर पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी इच्छा जाहिर की कि इस बार युवा ,स्थानीय व जनसेवक के रूप में जाना जाता हो इस पर हाईकमान मंथन कर रही है।

You cannot copy content of this page