भू वैकुंठ धाम बद्रीनाथ में पाई जाने वाली दुर्लभ बदरी तुलसी संकट में
चमोली। भू वैकुंठ बद्रीनाथ धाम में पाई जाने वाली दुर्लभ बदरी तुलसी संकट में है यह स्थिति इसके अनियोजित दोहन के कारण उत्पन्न हुआ है । ऐसा ही चलता रहा तो वह दिन दूर नही, जब बदरी तुलसी का बद्रीनाथ धाम से अस्तित्व ही समाप्त हो जायेगा।
दरअसल भगवान बदरी नारायण की नित्य पूजा इसी बदरी तुलसी से होती है। मान्यता है कि बद्रीनाथ में मौजूद यह तुलसी मा लक्ष्मी का ही प्रतिरूप है, जो कि भगवान नारायण की पत्नी हैं। यही कारण है कि बदरी तुलसी के बिना भगवान नारायण की पूजा अधूरी मानी जाती हैं।