भूपेंद्र यादव की बेटी की शादी में जुटी पूरी कैबिनेट, राष्ट्रपति व PM से लेकर CJI तक देने पहुंचे आशीर्वाद

ख़बर शेयर करें

भूपेंद्र यादव की बेटी की शादी में जुटी पूरी कैबिनेट, राष्ट्रपति व PM से लेकर CJI तक देने पहुंचे आशीर्वाद; कार्यक्रम में ये भी बने मेहमान

नई दिल्ली ।केद्रीय पर्यावरण और श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव की बेटी की शादी हो गई। शुक्रवार (18 फरवरी, 2022) को यह कार्यक्रम नई दिल्ली में 9, मोतीलाल नेहरू मार्ग स्थित उनके आवास पर हुआ। इस समारोह में लगभग पूरी कैबिनेट जुटी, जबकि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एनवी रमण तक वर-वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और बीजेपी चीफ जेपी नड्डा व उनकी पत्नी मल्लिका नड्डा भी कार्यक्रम में मेहमान बने।

बताया जाता है कि केंद्रीय मंत्री ने कोविड प्रोटोकॉल्स को ध्यान में रखते हुए एक हफ्ते तक शादी से जुड़े जश्न को रोक दिया था। बेटी की सगाई में उन्होंने अपने दोनों मंत्रालयों के अफसरों को बुलाया। सोमवार से इन कार्यक्रमों का आगाज गया था, जिसमें सबसे पहले उनके गांव में एक प्रोग्राम हुआ था। वहां पर हरियाणा और राजस्थान के मेहमान शरीक हुए थे।

फिर अगले दिन यानी कि मंगलवार को बिहार और झारखंड के सहयोगियों को लंच, जबकि गुजरात और महाराष्ट्र के पार्टी सदस्यों को डिनर के लिए आमंत्रित किया गया था। इन कार्यक्रमों के बीच में केंद्रीय मंत्री ने अपने काम के लिए भी कुछ समय निकालने की कोशइश की, जिसमें एक कैबिनेट मीटिंग के साथ वर्ल्ड सस्टेनेबल डेवलपमेंट समिट (World Sustainable Development Summit) में भाषण आदि शामिल था।

चूंकि, कार्यक्रम में वीवीआईपी मेहमान शरीक हुए, लिहाजा इस बेहद कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच हुआ। साथ ही इस दौरान वैश्विकम महामारी कोरोना वायरस से जुड़े संबंधी नियमों का भी पालन किया गया। बताया जाता है कि शादी में खास लोगों को ही आमंत्रित किया गया।

You cannot copy content of this page