कपकोट से भूपेश और बागेश्वर विधान सभा से बसंत होंगे आप पार्टी के उम्मीदवार: कोठियाल
बागेश्वर में आम आदमी की रैली में भी भीड़ इकठ्ठा करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र से लोगों को दिनभर की मजदूरी देने का वादा किया था जिसे अन्य पार्टी के लोगों को लगे की आम आदमी की रैली में भीड़ है ं यही फॉंरमूला पूरे कुमाऊ में लगाया जिसे जनता और प्रभावित हो सके ।
देखा जाय तो उत्तराखंड में मैदानी क्षेत्र को छोड़कर पर्वर्तीय जनपदों में आप का कोई भी जनाधार नहीं है वैसे भी पूरे प्रदेश की जनता को मालूम हो गई है कि देवभूमि में केजरीवाल किस मकसद से आ रहा है। लोगों को झूठे वादे देखकर राज करना चाहता है। इस बात की समझ अब लोगों को धीरे -धीरे आ रही है।
बागेश्वर/कपकोट। आम आदमी पार्टी (आप) के सीएम पद के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि कपकोट विधानसभा क्षेत्र से भूपेश उपाध्याय और बागेश्वर से बसंत कुमार को पार्टी का प्रत्याशी होगें ।
यात्रा निकालने के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कोठियाल ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा को मात देने के लिए हमारी पार्टी मैदान में उतरी है। पार्टी की सरकार बनते ही प्रदेश के प्रत्येक उपभोक्ता को प्रतिमाह 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। आप प्रदेश के युवाओं को रोजगार की गारंटी दे रही है। इसलिए रोजगार गारंटी यात्रा निकाली जा रही है।
कपकोट और भराड़ी पहुंचने पर कोठियाल और कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भूपेश उपाध्याय और प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार का कार्यकर्ताओं ने ढोल, नगाड़ों के साथ स्वागत किया।