उत्तराखंड धर्मांतरण केस में बड़ा खुलासा

ख़बर शेयर करें

देहरादून:l देश में अवैध धर्मांतरण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. आगरा के बाद अब उत्तराखंड में ऐसे मामलों को लेकर कार्रवाई की जा रही है. देहरादून में धर्मातरण का एक और मामला सामने आया है, जिसे लेकर उत्तराखंड पुलिस ने केस दर्ज किया है. साथ ही इस मामले में पुलिस ने खुलासा किया है कि इस मामले के तार पाकिस्‍तान से जुड़े हैं. पुलिस ने बताया कि देहरादून की पीड़िता एक ऑनलाइन गेम के जरिए पाकिस्तानी शख्‍स के संपर्क में आई थी. इस मामले के जरिए जानते हैं कि आखिर कैसे लड़कियां धर्मांतरण गैंग के निशाने पर आती हैं और कैसे उनका ब्रेन वॉश कर उन्‍हें फंसाया जाता है.

देहरादून पुलिस के मुताबिक, 28 साल की पीड़िता सुमैया (बदला हुआ नाम) जो एक ऑनलाइन लूडो गेम के जरिए पाकिस्तान में रहने वाले मौलवी तनवीर अहमद से संपर्क में आई थी. पुलिस ने बताया कि सुमैया बरेली की रहने वाली है, लेकिन देहरादून में उसकी शिक्षा हुई और वह एक अच्छी पेंटर है.

लूडो के दौरान पाकिस्‍तानी से हुई दोस्‍ती

पुलिस ने बताया कि लूडो के दौरान पीड़िता की दोस्ती पाकिस्तान के ही एक अन्‍य शख्‍स तहसील से हुई, जो दुबई में नौकरी करता है. पीड़िता से बातचीत शुरू होने के बाद धर्म परिवर्तन करने के लिए प्लान बनाया गया. इसके अलावा पुलिस ने बताया कि सुमैया 2 साल पहले जम्‍मू-कश्मीर के पुलवामा में भी गई थी, जहां पर उसे रमजान के मौके पर बुलाया गया और धर्म परिवर्तन करने के लिए प्रेरित किया गया.

धर्मांतरण का मामला एक राज्य से नहीं बल्कि कई राज्यों से जुड़ा हुआ है. सबसे पहले उत्तर प्रदेश के आगरा से धर्मांतरण का मामला सामने आया, जो उत्तराखंड से भी जुड़ता है. देहरादून पुलिस के मुताबिक देहरादून के रानी पोखरी में 18 जुलाई को एक शिकायत के बाद धर्मांतरण का मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि धर्मांतरण करवाने वाला गिरोह सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म और ऑनलाइन गेम्स के जरिए लड़कियों को टारगेट करता है. गिरोह परिवार से अलग रह रही युवतियों चाहे वह पढ़ने के लिए बाहर आई हों या फिर नौकरी के सिलसिले में उन्‍हें टारगेट करता था.l

You cannot copy content of this page