बिजनौर का लव जेहादी मुसलमान से हिन्दु नाम रखकर कश्मीर की युवती से दोस्ती कर बिजनौर में निगाह किया ,एक बच्चें को जन्म दिया
बिजनौर। कोतवाली देहात के गांव शहबाजपुर से पुलिस और हिंदू जागरण मंच के लोगों ने कश्मीर की युवती को बरामद किया है। एक साल पहले कश्मीर में काम करने वाला बाइक मैकेनिक विशेष संप्रदाय का युवक नाम छिपाकर युवती को बहला फुसला लाया था। बीते एक साल से ही युवती के स्वजन उसकी तलाश कर रहे थे।सावधान ! उत्तराखंड में लव जेहादियों ने अड़्डे बनाए है
थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव शाहबाजपुर निवासी साजिद जम्मू कश्मीर में समीर नाम रखकर मोटर मैकेनिक का काम करता था। इस दौरान उसने जम्मू कश्मीर के जिला रियासी तहसील मोहर क्षेत्र के गांव परापर बहल निवासी युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। साजिद साल पूर्व युवती को बहला-फुसलाकर जम्मू कश्मीर से भगा लाया था। उस वक्त युवती के पिता जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ उसकी तलाश में कई दिन तक डेरा डाले रहे थे। कामयाबी नहीं मिल सकी। स्थानीय पुलिस को काफी तलाश किया था। पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली थी। उसके बाद से साजिद युवती को छुपाकर अलग-अलग स्थानों पर किराए पर रह रहा था। इस दौरान युवती ने एक बच्चे जन्म दिया।