100 प्रतिशत रोगो को दूर करेगा बायोमैग्रेटिक उत्पाद ,लोगों ने जताया भरोसा,दवाईयां खा-खाकर फिर नहीं हुआ रोग का निदान
इस मामले में हल्द्वानी की रजनी रावत दे रही है जानकारी –
ई बायोटोरियम नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड 16 वर्षो से व्यापक शोध के बाद कई इमिटेशन ब्रेसलेट और बायोमैग्रेटिक हीलिंग उत्पादों की खोज और निमार्ण में अग्रणी है। अब इन उत्पादों को वैशिक स्तर पर निर्यात करने की भी योजना कर रही है।
हम उन सभी प्रत्यक्ष विक्रेताओं और अग्रणी लोगो के दिलों से आभारी है जो कंपनी के मिशन जो 2025 तक 20 मिलियन घरों को उच्च मूल्य के स्वास्थ्य प्रदान करने वाले बायोमेगेटिक उत्पादों से जोड़ने का है। उसको पूरा करने के लिए गतिशील रूप से कार्य कर रहे है। जिससे कंपनी से जुड़ा हुआ हर व्यक्ति स्वास्थ्य और धन अर्जित करने में सक्षम हो रहा है।
बीमारी होने का मूल कारण –
आज आधुनिक चिकित्सा विज्ञान ने सौ प्रतिशत यह साबित किया है कि मानव शरीर में 90 प्रतिशत से भी ज्यादा बीमारियां केवल दांे कारणों से उत्पन्न होती है।
1- रक्त संचारण की कमी
2- आंक्सीजन स्तर की कमी
हमारे शरीर के 78 अंगों को जरूवत के हिसाब से रक्त सहित आंक्सीजन प्राप्त नहीं होता है। इससे हमारी रक्त कोशिकाएं कमजोर हो जाती है,और हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी कम हो जाती है ,इसी वजह से बाहरी जीवाणु ( वायरस) हवा ,पानी खाने के माध्यम से हमारे शरीर में प्रवेश करते है। जिसकी वजह से कई प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होती है। क्योंकि जब हमारे ब्लड में आक्सीजन की कमी हो जाती है तो ब्ल्डसेल कमजोर होते है।
- 90 प्रतिशत से ज्यादा बीमारियां रक्त संचार और आंक्सीजन के सतर की कमी के कारण होती है। प्राकृतिक जैव चुम्बक क्या है – बायो मैग्नेटिज्म या बायो मेग्नेटिव पेयर थेरपी के रूप में भी जाना जाता है। अत्यंत शक्तिशाली ,आधुनिक तकनीक सये बने प्राकृतिक दबाब रहित ,प्रयास रहित और तनाव रहित रक्त परिभ्रमण में मदद करते है, एवं रक्त वाहीनियों में होने वाले रूकावट को दूर करते है। यह लगातार अद्श्य मजबूत बायो -एनर्जी बल पैदा करता है। जो एक भू -जैविक चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न करता है। जो सैल्फ हीलिंग में प्राकृतिक रूप से मदद करता है। हाइली पोलोराइज्ड रेयर अर्थ नियोडिमीयम मेउिकल ग्रेड नैनो टैक्नोलॉंजी से बना हुआ बायोमॅग्नेट प्राकृतिक ग्रेड बायोमंग्नेट्स रक्त कोशिकाओं में मजबूत जैविक ख्ंिाचाव और ऊर्जा बल उत्पन्न करते है। और स्वाभाविक रूप से रक्त परिसंचरण और आंक्सीजन स्तर में सुधार करते है।
बायो मेग्नेटिक मैट्रेस और पिलो पैड आपकी जिन्दगी बदल देगा –
जिन लोगों को रात को नींद नहीं आती है उनके बेहतर नींद के लिए हम बताने जा रहे है
मानव शरीर की मरम्मत और रखरखाव का 90 प्रतिशत काम नींद के दौरान होता है। क्योंकि सोते समय हमारे ब्रेन के अंदर एक पिनेल ग्लैड नाम का आर्गन पार्ट है। जो मैलॉंटोनिक हार्मोन जनरेट करता है। जिसकी वजह से गहरी नींद आती है अब यह वैज्ञानिक तौर से साबित हो चुका है कि बायोमेग्नेट हाई लो ब्ल्ड प्रेसर ,डाईबिटीज , हार्टअटैक ,लकवा ,अर्थराइटिस ,शाररिक पीड़ा जैसे कई रोगों के रोग रक्षक एवं जड़ से सुधार में मदद करता है।
अगर शरीर में रक्त परिसंचरण और आक्सीजन स्तर सही है तो शरीर अपने आप को ठीक कर लेता है। बायोमेगनेटीक मैट्रिस पैड इसी सिद्वांत पर कार्य करता है पर्याप्त नींद लेने से शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत होती है। साथ ही आपकी पाचन क्षमता में भी सुधार होता है। नींद में सुधार आपकी आदतें ,दिनचर्या सोने के माहौल पर ध्यान केंद्रित करके शुरू होता है। इसीलिए रात की अच्छी नींद लेना अति आश्वयक है जो आपके लिए मेगनेटिक मैटेªस करेगा ।
बायो मेग्नेटिक वांटर एनर्जी पेड क्या है जानें –
( जैव चुम्बकीय ऑंकसीजन ऊर्जा जल क्या है
पृथ्वी का चुम्बकीय क्षेत्र प्राकृतिक रूप से झीलों , कुंॅओं और बहने वाली नदियों में पानी चार्ज करता है जैसे ही पानी उपचार संयंत्रों से होकर गुजरता है और इसे पाइप के माध्यम से घर तक पहुंचाया जाता है तब यह अपना चुम्बकीय चार्ज खो देता है।
बायोमैग्नेटिक वांटर एनर्जी पैउ पानी के बड़े अणुओं की संरचना को तौड़ कर आक्सीजन के स्तर को बढ़ाता है और हर बार ,हर पल आपके रक्त के आक्सीजन के स्तर को बढ़ाता है और हर पल आपके रक्त के आक्सीजन स्तर को 75 से 100 एमएमएचजी के बीच बनाए रखता है। 60 एमण्मएचजी के कम स्तर मानव स्वास्थ के लिए बहुत ही हानिकारक है। और कई रोग पैदा होने का कारण भी है। इसके लिए वाटर एनर्जी पैड बोतल आपकी जिदंगी को बदल देगा ।
आप पूरी जानकारी के लिए इस मोबाइल नं0 से ले सकते है
मो0 नं0 – 9457646491