भाजपा और कांग्रेस नेताओं के लिए बुक करने लगे ,होटल और रिजॉर्ट

ख़बर शेयर करें

देहरादून । राज्य के चुनाव परिणाम 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे। लेकिन दोनों ही दल अपनी-अपनी सरकार बनाने का दावा पेश करते हुए नजर आ रहे हैं। जहां सत्ताधारी भाजपा का दावा है कि वह साठ सीटें जीत रही हैं, जबकि कांग्रेस का दावा है कि वह 48 से ज्यादा सीटें जीत रही है और सरकार बना रही है। राजनीतिक जानकार इस बात की भी आशंका जता रहे हैं कि राज्य में त्रिशंकु विधानसभा बन सकती है…

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी सात मार्च से संभालेंगे मोर्चा

दरअसल, भाजपा उत्तराखंड में सरकार बनाने के मामले में कोई चूक नहीं चाहती है। इसलिए पार्टी ने राज्य के साथ केंद्रीय स्तर के नेताओं को उत्तराखंड की स्थिति के लिए तैनात किया है। इसी सिलसिले में राज्य के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी सात मार्च को राजधानी में एक अहम बैठक करेंगे। इस बैठक में सभी सांसदों के अलावा, वरिष्ठ पदाधिकारी के साथ-साथ भाजपा के जिलाध्यक्षों, उम्मीदवारों और प्रभारियों को बुलाया गया है। इस बैठक में 10 मार्च की प्लानिंग तैयार की जाएगी। सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में पार्टी के पदाधिकारियों को मतगणना प्रक्रिया का ब्यौरा दिया जाएगा। भाजपा ईवीएम के साथ-साथ पोस्टल बैलेट की गिनती को भी गंभीरता से ले रही है। क्योंकि राज्य में चुनाव हारने और जीतने का काफी कम अंतर होता है। लिहाजा पार्टी की रणनीति के तहत मतगणना में अनुभवी कार्यकर्ताओं को ही लगाया जाएगा।

You cannot copy content of this page