हरियाणा में बीजेपी और निर्दलीय उम्मीदवार की जीत, कांग्रेस के अजय माकन हारे
दिल्ली ।देश के 4 राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों पर शुक्रवार को हुए चुनाव में वोट डाले गए. राजस्थान (Rajasthan) और कर्नाटक (Karnataka) के बाद हरियाणा (Haryana) के भी नतीजे आ गए हैं. शुक्रवार देर रात आए परिणामों में हरियाणा (Haryana) की दो सीटों में से एक पर बीजेपी (BJP) ने तो दूसरी पर निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा (Kartikeya Sharma) ने जीत हासिल कर ली है.
जानकारी के अनुसार, हरियाणा में बीजेपी के कृष्ण लाल पंवार और निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा राज्यसभा के लिए चुन लिए गए हैं. फिलहाल अधिकारियों का कहना है कि कांग्रेस के अजय माकन हार गए हैं. हरियाणा में कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा के अनुसार बहुत कम अंतर से अजय माकन हार गए हैं