भाजपा प्रत्याशी सुरेश गढ़िया के समर्थन में खडी हुई मातृशक्ति , कहा युवा शक्ति में मातृशक्ति कभी बेकार नहीं जायेगी
जैसे -जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे राजनैतिक पार्टियों के प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार चरम पर है। धंुआ-धार जनसंपर्क अभियान के बीच हर प्रत्याशी लुभाने वाली अपनी मधुरवाणी का जनता को प्रभावित करने में लगे हुए है एक दूसरे को नीचा दिखाने में लगे हुए है।
कपकोट । कपकोट विधान सभा में भाजपा का चुनाव प्रचार अभियान चरम पर है जहां भी वे जा रहे है वहां के जनप्रतिनिधि व ग्रामीण खुले दिल से भाजपा की सदस्यता ले रहे है यह पहली बार देखा गया कि इतनी बड़ी संख्या में लोग भाजपा की सदस्यता ले रहे है ।
किड़ई के ग्राम प्रधान धना चौहान ने कहा कि प्रदेश में जिसकी सरकार बन रही है उसी का समर्थन यहां की जनता करेगी किड़ई के लोगों का कहना है कि इस बार फिर भाजपा की सरकार सत्ता में आ रही है ।जब पूछा गया कि कांग्रेस की सरका भी तो सत्ता में आ सकती है तो उनका कहना है कि जब हरीश रावत मारे -मारे फिर रहे है कभी रामनगर कभी हरिद्वार कभी किच्छा तो कभी रामनगर तो कैसे विश्वास कर सकते है कि पूर्व सीएम हरीश रावत लालकुआ से जीतगें और कैसे सत्ता में ला सकते है।
इस दौरान भाजपा प्रत्याशी श्री सुरेश गढ़िया के अगुवाई में कमद ,पड़ाई, गोरखेत,गडेरा ,होराली ,रंगदेव,पोडेड ,विनाड़ी,उडियार,रीमा,जै दूंगा,बीसा ,गैरखेत ,किडई,क्षेत्र की जनता से मिले । ग्राम प्रधान किड़ई , श्रीमती धना चौहान , ललित चौहान , निशा देवी , अनीता देवी, भीम सिंह ,रतन सिंह , बहादुर सिंह मेहता सहित सैकड़ो युवाओं ने मोदीजी और धामी जी में विश्वास जताते हुए भाजपा की सदस्यता ग्रहण की और इस आम विधानसभा चुनाव में प्रदेश में भाजपा सरकार बनाने का संकल्प लिया तथा कपकोट विधानसभा में भाजपा की जीत का परचम लहराने का प्रण किया। इसके अलावा भाजपा भुलगाव जलमानी स्यांकोट महरुढी धरमघर भगवान नौलिंग मूलनारायण की पवित्र भूमि बास्ती सनगाड में जनसम्पर्क कर जनता का आशीर्वाद प्राप्त किया
इस जनसंपर्क अभियान में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बसंती देव जी, जिला पंचायत सदस्य श्री पूरन गढ़िया जी, मण्डल महामंत्री श्री राजेन्द्र महर जी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विक्रम सिंह शाही सभी कार्यकत्ता सहित मौजूद रहे।