भाजपा , कांग्रेस में मचा चुनावी घमासान

ख़बर शेयर करें

अल्मोड़ा. उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Chunav 2022) से पहले अल्मोड़ा की अधिकांश सीटों (Almora Assembly Seat) पर टिकट को लेकर सत्ताधारी बीजेपी और सत्ता में वापसी की उम्मीद लगाए कांग्रेस में घमासान मचा है. कांग्रेस में तीन सीटों को छोड़कर अन्य सभी पर दो से अधिक नेताओं ने दावेदारी कर रखी है. कुछ ऐसा ही हाल यहां बीजेपी का भी है. ऐसे में अब दोनों पार्टियों को बगावत का डर सताने लगा है.

सत्ताधारी बीजेपी में रानीखेत और अल्मोड़ा क्षेत्र में तो आधा दर्जन से अधिक लोग दावेदारी जता रहे हैं, जबकि कांग्रेस में अल्मोड़ा और सल्ट सीट पर ज्यादा घमासान मचा हुआ है. भाजपा अपने आप को अनुशासित पार्टी बताते हुए कहा रही है कि टिकट मांगने अधिकार सभी नेताओं को है.

बीजेपी के अल्मोड़ा जिला अध्यक्ष रवी रौतेला कहते हैं, ‘भारतीय जनता पार्टी में हर कार्यकर्ता टिकट मांग सकता है और टिकट देना पार्टी हाईकमान का अधिकार है. हमारी पार्टी का हर कार्यकर्ता और हर नेता अभी संगठन के साथ काम कर रहा है. टिकट दावेदारों की लंबी लिस्ट है. कोर कमेटी तय करेगी कि कौन प्रत्याशी होगा. पार्टी की सर्वे भी चल रही है और कौन सी सीट हम किस तरह से जीतेंगे इस पर हम लोगों का आकलन चल रहा है. इसके उपरांत ही हम प्रत्याशी को मैदान में उतारेंगे.

You cannot copy content of this page