भाजपा -कांग्रेस ने युवाओं के भविष्य से किया खिलवाड़

ख़बर शेयर करें

ठीक चुनाव के वक्त बेरोजगारों युवाओं की याद आती है भाजपा -कांग्रेस को

भाजपा किन-किन विभागों में 22 हजार नौकरियां दे रही है , सूची जारी करें:हरीश रावत

हल्द्वानी । राज्य में बेरोजगारी और भर्तियों में लगातार हो रही देरी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत बहुत दुःखी है । उन्होनें भाजपा को आड़े हाथो लिया इधर तरफ भाजपा ने पलटवार कहा कि हरीश रावत पहिले अपने कार्यकाल की तस्वीर साफ करें, अपनी सरकार के वक्त बेरोजगारों का कितना मजाक उड़या पहिले अपने को देखे फिर दूसरे को आरोप लगाए। बेरोजगारों का मजाक उड़या ,रोजगार देने के नाम पर बेरोजगारों के जेबों में डांका डाला यानि कि आवेदन के नाम पर करोड़ों रूपये लूटाएं। केवल जगरिये भगरियों को ही महत्व दिया । यह भी बताये कि अपने मुख्यमंत्री काल में कितने बेरोजगारों को सरकारी नौकरियां दी ।
भाजपा से हरीश रावत पूछना चाहते कि वो 22000 पदों पर नौकरियां कहां-कहां, किस विभाग में दे रहे हैं उसकी सूची जरा प्रकाशित करें। ताकि बेरोजगार युवाओं को मालूम हो।
यह सत्य है कि राज्य में बेरोजगारी की वृद्धि दर किसी से छुपी नहीं है। युवाओं को ठगने का काम केवल भाजपा ही नहीं कांग्रेस भी ऐसा ही करते आई है। अभी कांग्रेस विपक्ष में खड़ी है इसलिए बोखलाहट ज्यादा हो रही है। भाजपा व कांग्रेस दोनों ने साथ मिलकर युवाओं के भविष्य से खिलवाड भी किया व किया जा रहा है। अब चुनाव सर पर है इसलिए बेरोजगार युवाओं के हितैशी बन बैठे है ं शिक्षित युवा सबकुछ जानता है ।

You cannot copy content of this page