कपकोट विधान सभा में चुनावी रण में भाजपा व कांग्रेस में कांटे की टक्कर
कपकोट ( गजेन्द्र कपकोटी ) । चुनावी गर्मी के बीच काड़के की ठंड का असर नहीं पड़ रहा है चुनाव प्रचार चरम पर है । कपकोट विधान सभा पर वैसे इस सीट के इतिहास पर नजर दौड़ाएं तो राज्य बनने के बाद ही इस सीट पर भाजपा का वर्चस्व रहा है। जातिगत व स्थानीय प्रत्याशी का विशेष फैक्टर रहा है । शेर सिंह गढ़िया व समर्थक सुरेश गढ़िया भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आ जाने से भाजपा का ग्राफ बढ़ने लगा है आपको बता दे कि शेर सिंह गढ़िया टिकट बटंवारे से नाराज चल रहे थे लेकिन सीएम घामी के आने से शेर सिंह गढ़िया को मनाने में कामयाब हो गये अब पूरे तामझााम से एकजुटता से चुनाव प्रसार में कूद गये है। इस विधान सभा में गढ़िया बिरादरी के वोटरों की संख्या सबसे ज्यादा होने से और एकजुटता दिखाने पर कांग्रेस प्रत्याशी ललित फर्स्वाण संकट में पड़ गये है। इस विधान सभा क्षेत्र में लगभग 90 हजार वोटर है।
आज भाजपा का चुनाव प्रचार अभियान कपकोट विधानसभा के कांडा मंडल में ग्राम सभा रावतशेरा और ग्राम सभा डूंगरगाड़ में समस्त ग्रामवासियों के साथ घर -धर जाकर भाजपा के लिए वोट वोट करने के लिए अपील की इसके अलावा गांव के बीच में चौपाल भी लगाये जिसमें भाजपा प्रत्याशी सुरेश गढ़िया को विजी बनाने की एकजुटता दिखाई ं सुरेश गढ़िया ने नौजवान भाइयों,माता-बहनों व पितातुल्य बुजुर्गों का हृदय से आभार व्यक्त किया,रावतशेरा और डुंगरगाड़ा की देवतुल्य जनता से आने वाली 14 तारीख को भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने की अपील करते हुए पूरे क्षेत्र में जनसंपर्क किया ।