भाजपा सरकार युवाओं के साथ कर रही है धोखा ,सहायक लेखाकार परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप

ख़बर शेयर करें

पुष्कर धामी ने सीएम की कुर्सी में बैठते समय कहा था कि युवाओं के साथ अब धोखा नहीं होगा सही कहा भाजपा की कथनी व करनी में काफि अंतर है। जब से उत्तराखंड बना तब से आजतक युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ होते आ रहा है। इस बार ऐसी कंपनी से सहायक लेखाकार परीक्षा करवाई गई जो पहिले से काली सूची में है। युवाओं ने आरोप लगाया कि भाजपा के नेताओं व उच्च अधिकारियों ने अपने चेहतों को परीक्षा में निकालने का काम किया तभी काली सूची में दर्ज कंपनी से ही परीक्षा संपन करवाई गई ।

देहरादून। सहायक लेखाकार परीक्षा में हुई गड़बड़ियों का आरोप लगाते हुए सहायक लेखाकार परीक्षार्थियों ने शनिवार को गांधी पार्क से सीएम आवास तक युवा आक्रोश रैली निकाली। हालांकि, पुलिस ने युवाओं को हाथीबड़कला चौक पर ही बैरिकेड लगाकर रोक दिया।

उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बाबी पंवार ने आरोप लगाए कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से करवाई गई समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा ब्लैक लिस्टेड कंपनी से करवाई गई है। उनका कहना है कि सहायक लेखाकार परीक्षा रद कर दोबारा परीक्षा आयोजित की जाए।उन्होंने आरोप लगाया कि दागी एजेंसी को परीक्षा की जिम्मेदारी दी गई।

युवाओं की मांग है कि मांग की कि उनका अनुबंध समाप्त कर एजेंसी के चयनकर्ताओं पर कठोर कार्रवाई हो। साथ ही आगामी सभी परीक्षाओं को ऑफलाइन माध्यम से एक शिफ्ट में ही संचालित की जाए।

You cannot copy content of this page