भाजपा की सरकार ने नहीं दिया नन्दा देवी मेले के लिए अनुदान राशि
अल्मोड़ा। मेला समिति के पदाधिकरियों ने कहा कि पिछले दो साल से प्रसिद्व नन्दा देवी मेले के लिए सरकार से कोई भी अनुदान नहीं मिला लेकिन हम सरकार के भरोसे नहीं बैठे हुए है। नन्दा देवी की असीम कृपा से इस बार भव्य मेला हुआ ।
सांस्कृतिक राजधानी अल्मोड़ा का नंदादेवी मेला पूरे उत्तराखंड में प्रसिद्ध है। नंदादेवी मंदिर में लगने वाले मेले के आयोजन के लिए शासन से हर साल दो लाख रुपये की अनुदान राशि मिलती थी। मेला समिति के मुख्य संयोजक मनोज सनवाल ने बताया कि 2018-19, 2019-20 से मेले के आयोजन के लिए सरकार से अनुदान राशि नहीं मिली है।
आर्थिक परेशानियों के बावजूद नंदादेवी मेला समिति और मेला कमेटी मेले का आयोजन करते आ रहे हैं। यदि सरकार का रवैया आगे भी ऐसा ही रहा तो मेले के आयोजन में समिति और मंदिर कमेटी को परेशानियों से जूझना पड़ेगा।
मेला समिति और मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने अनुदान राशि न मिलने के संबंध में कई बार कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और राज्य
संस्कृति विभाग की निदेशक बीना भट्ट से गुहार लगाई लेकिन पिछले साल और इस साल की अनुदान राशि अब तक नहीं मिलीजबकि सरकार की डबल इंजन की सरकार यही से बनती है ं आने वाले विधान सभा चुनावों में मां नन्दा देवी की कृपा होगी या नहीं ये तो वक्त ही बतायेगा बहरहाल जनपद अल्मोडे के किसी भी विधायक या मंत्री ने अनुदान के लिए पैरवी नहीं की ।