भाजपा सरकार में UKSSSC भर्ती घपला: मंत्री व उनके करीबी लोगों के बीच करोड़ों का,ईडी भाजपा नेताओं के यहां नहीं मारेगी छापामारी
देहरादून । उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने के मामले में एसटीएफ ने दस लाख रुपये और बरामद किए। बीते रोज यूएसनगर में आरोपियों के ठिकानों से यह रकम मिली। इसके साथ ही, रिमांड पर लिए गए आउटसोर्स कंपनी के कर्मचारी जयजीत से मोबाइल, लैपटॉप समेत कई डिजिटल उपकरण मिले, जिनसे कई राज खुल सकते हैं।
इसके अलावा भी कई अहम साक्ष्य एसटीएफ के हाथ लगे हैं। उधर, कुमाऊं में भी एसटीएफ की टीम ने डेरा डाला हुआ है। वहां कुछ लोग राडार पर हैं। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि रिमांड पर लिए गए आरोपी जयजीत से पेपर लीक करने को लेकर साक्ष्य मिले हैं। आरोपी से इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स भी मिले हैं, जिनकी बारीकी से जांच की जा रही है। साथ ही, भर्ती परीक्षा के पेपर का सौदा करके कमाए दस लाख भी बरामद किए गए। अब तक कुल 47.10 लाख की बरामदगी हो चुकी है।
रामनगर के रिसॉर्ट सेजुड़े पेपर लीक के तार
भर्ती घपले की जांच की आंच कुमाऊं तक जा पहुंची है। बीते दिनों यूएसनगर में पुलिस के एक वरिष्ठ अफसर के गनर से पूछताछ की गई। दूसरे आरोपी मनोज जोशी के घर भी छापेमारी की गई। इस घपले के तार रामनगर रिसॉर्ट से जुड़ रहे हैं। वहां से एक रजिस्टर भी कब्जे में लिया।
सैकड़ों नंबर खंगाले, कई बड़े नाम राडार पर
एसटीएफ की सर्विलांस टीम ने इस गिरोह से जुड़े और लोगों की धरपकड़ के लिए कई लोगों की कॉल डिटेल खंगाली है। गढ़वाल समेत कुमाऊं के कई बड़े लोग एसटीएफ के राडार पर हैं। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस मामले में कई और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।