भाजपा सरकार युवा विरोधी ,दो साल से नियुक्ति की राह देख रहे डीएलड प्रशिक्षितों का आंदोलन जारी

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) के प्रतिनिधिमंडल ने धरना स्थल पर पहुंचकर प्रशिक्षितों को अपना समर्थन दिया

देहरादून। दो साल से नियुक्ति की राह देख रहे डायट डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगारों का बेमियादी धरना 11वें दिन भी जारी रहा। उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) के प्रतिनिधिमंडल ने धरना स्थल पर पहुंचकर प्रशिक्षितों का समर्थन दिया। उनका कहना है कि भाजपा सरकार युवा विरोधी है।
शिक्षा निदेशालय में चल रहे दिन-रात के धरने व क्रमिक अनशन में मनीषा चौहान, श्वेता शर्मा, जितेंद्र नैनवाल और संदीप कोहली अनशन पर बैठे। डीएलएड संघ को समर्थन देते हुए उक्रांद के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि राज्य सरकार को राजकीय डायट से प्रशिक्षित बेरोजगारों को जल्द नियुक्ति देनी चाहिए। यह वह पक्ष है जो निववादित है। जबकि जिन पक्षों के विवाद उच्च न्यायालय मे लंबित हैं, उन पक्षों के विवादों को सुलझाने के लिए जल्द विभाग और सरकार को पहल करनी चाहिए। काउंटर एफिडेविट व अर्जेंस जैसे कार्य समयबद्ध और सुनियोजित तरीके से किए जाने चाहिए। कहा कि राज्य सरकार युवाओं को छलना बंद करे।
इस दौरान शिव प्रसाद सेमवाल ने प्राथमिक शिक्षा निदेशक से भी वार्ता की, लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला। संघ के सलाहकार मदन सिंह फर्त्याल ने कहा कि सरकार पुराने बैच को नियुक्ति नहीं दे पा रही, जबकि नए बैच की काउंसिलिंग करा कर प्रशिक्षण शुरू करने को तैयार बैठी हुई है। इस दौरान संघ के प्रदेश सचिव हिमांशु, गौरव जोशी, अनूप सिंह, प्रकाश दानू, अंकुश शाह आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page