भाजपा ने हर वर्ग के साथ किया छलावा : गरिमा
देहरादून । प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने शुक्रवार को एक प्रेसवार्ता में भाजपा पर जमकर हमला बोला। रवाईं घाटी भ्रमण के दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने समाज के हर वर्ग के साथ छलावा किया है। भाजपा सरकार उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन देकर गरीबों को गरीबी की रेखा से नीचे व अंत्योदय राशन कार्ड की सुविधाओं से वंचित करने का षड़यंत्र रच रही है। इस मौके पर संजय डोभाल, अतोल रावत, अजबीन पंवार, हषंपाल बिष्ट, आनंद सिह, कविता नाथ, मंजू, सविता, कुलदीप जयाडा, जसपाल परमार, अजय सिह, जोगेद्र सिंह, सकल सिह, मुकेश राणा आदि मौजूद थे।