उत्तराखंड के एग्जिट पोल में फिर सरकार बना रही भाजपा
देहरादून । उत्तराखंड चुनाव 2022 का एग्जिट पोल) : उत्तराखंड चुनाव के नतीजों की भविष्यवाणी करते एग्जिट पोल आ गए हैं। अधिकतर एग्जिट पोल राज्य में बीजेपी की सत्ता में वापसी का अनुमान लगा रहे हैं। सूबे की 70 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को मतदान हुआ था। वोटिंग पूरी हो जाने के बावजूद उत्तरांखड का एग्जिट पोल इसलिए नहीं जारी हो सका क्योंकि चार और राज्यों में भी चुनाव होने थे। 7 मार्च को उत्तर प्रदेश में आखिरी चरण की वोटिंग खत्म होने के थोड़ी देर बाद उत्तराखंड, यूपी, पंजाब, गोवा और मणिपुर के एग्जिट पोल आ गए। यहां बीजेपी सरकार बचाने में सफल रहेगी या कांग्रेस को सत्ता में आने का मौका मिलेगा या फिर आम आदमी पार्टी कोई उलटफेर करके दिखाएगी? BJP का चेहरा सीएम पुष्कर सिंह धामी हैं तो पूर्व सीएम हरीश रावत कांग्रेस के अगुवा हैं। AAP ने अजय कोठियाल को राज्य में नेतृत्व सौंपा है। उत्तराखंड चुनाव का नतीजा क्या होगा, इसका पता तो 10 मार्च 2022 को ही चलेगा। उसी दिन मतगणना के बाद निर्वाचन आयोग पांचों राज्यों के चुनाव नतीजे घोषित करेगा।