प्रदेश में भाजपा की हालत नाजुक बनी है ,आखिर तीरथ सिंह रावत के लिए अपना राजनैतिक बली , कौन सी विधान सभा चुनेंगें जो नैया पार लगायेगी

ख़बर शेयर करें

तीरथ ने दस मार्च को सीएम पद की शपथ ली थी। पद पर बने रहने को उनका छह माह में विधानसभा के लिए निर्वाचित होना जरूरी है। इस हिसाब से उन्हें 10 अगस्त से पहले विधायक का चुनाव जीतना होगा,प्रदेश में दिग्गज नेताओं का जीताऊ सीट के लिए समुद्र मंथन शुरू ।

देहरादून । मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के लिए कौन विधायक सीट छोड़ेंगे । अगर छोड़गें तो बड़े फायदे के लिए छोड़गें आखिर फिर उनका अपने विधान सभा क्षेत्र की जनता का क्या रूख बनता है जो विधायक अपनी सीट छोड़ेगा उसका राजनैतिक कैरियर जनता के बीच कैसा रहेगा । इस बात पर भी मंथन किया जा रहा है।
तीरथ ने दस मार्च को सीएम पद की शपथ ली थी। पद पर बने रहने को उनका छह माह में विधानसभा के लिए निर्वाचित होना जरूरी है। इस हिसाब से उन्हें 10 अगस्त से पहले विधायक का चुनाव जीतना होगा। इस संबंध में पूछे जाने पर तीरथ ने सीट को लेकर पत्ते नहीं खोले और कहा कि इसमें काफी समय है। राज्य में आगामी दिसंबर या जनवरी के पहले हफ्ते में विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू हो जाएगी। ऐसे में भाजपा चाहेगी कि तीरथ के लिए ऐसी सीट तलाशी जाए, जहां जीत का अंतर बढ़ाया जा सके। पार्टी में फिलहाल कर्णप्रयाग व यमकेश्वर सीट की चर्चाएं हैं। कर्णप्रयाग विधायक सुरेंद्र नेगी लंबे समय से बीमार हैं। वहीं, इस सीट पर कांग्रेस के सबसे मजबूत दावेदार रहे पूर्व विधायक एपी मैखुरी का निधन हो चुका है। इसके अलावा राज्य गठन के बाद से यमकेश्वर सीट हमेशा भाजपा की झोली में आई है। पहले विजय बड़थ्वाल यहां से तीन बार विधायक रह चुकी हैं।

अब पूर्व सीएम बीसी खंडूड़ी की बेटी ऋतु विधायक हैं। चूंकि, खंडूड़ी को तीरथ का सियासी गुरु माना जाता है, लिहाजा वे भी इसमें मदद कर सकते हैं। विधायक गोपाल रावत के निधन से गंगोत्री सीट भी रिक्त है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा, वैसे तो पांच विधायक सीएम के लिए सीट छोड़ने को तैयार हैं। बकौल कौशिक, सीएम के लिए जल्द ही विधानसभा सीट का चयन होगा।
चर्चा रू विस सीट छोड़ने पर मिलेगा सांसद का टिकट
तीरथ सिंह रावत गढ़वाल सांसद भी हैं। पार्टी के एक हल्के में यह भी चर्चा है कि जो विधायक सीएम के लिए सीट छोड़ेंगे, उन्हें सांसद का टिकट मिल सकता है। पार्टी के कुछ नेताओं का कहना है कि यमकेश्वर विधायक ऋतु सीट छोड़ती हैं तो उन्हें पिता की विरासत को आगे बढ़ाने का मौका मिलना संभव है।

You cannot copy content of this page