जागेश्वर धाम में दादागिरी दिखाने वाले भाजपा सांसद के समर्थन में जुटे भाजपाई नेता ,आखिर पुलिस क्यों गिरफ्तार नहीं कर रही है

ख़बर शेयर करें

देवभूमि में जागेश्वर धाम पवित्र स्थल लाखों लोगों की आस्था का केन्द्र है इस धाम के मंदिर में यूपी का भाजपा सांसद वहां के पुजारियों व प्रबंधक के साथ हाथापाई व अभ्रद शब्दों का प्रयोग कर गंुडा गर्दी में उतर आया उनका कहना है कि ं अगर वहां पर जनता की भीड़ नहीं होती वह भाजपा सांसद पुजारियों पर वार भी कर सकता था । इतना सबकुछ होते हुए विधान सभा उपाध्यक्ष कुछ भी नहीं हुआ यानि कि वे एक अभ्रद व गाली गलौज करने वाले भाजपा सांसद के बचाव में आ रहे है। इसी कारण धर्मेन्द कश्यप सांसद की गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है। जबकि आरोपी सांसद के खिलाफ राजस्व पुलिस में धारा 188 और 504 में एफआईआर दर्ज है।

अल्मोड़ा । जागेश्वर धाम में मंदिर प्रबंधन कमेटी के साथ आंवला के भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप की अभद्रता के मामले में पुजारियों ने कड़ा आक्रोश जताया है। उन्होंने कहा कि सांसद ने गालीगलौज कर हिन्दुओं के पवित्र धार्मिक स्थल की उपेक्षा की है। आरोपी सांसद के खिलाफ राजस्व पुलिस में धारा 188 और 504 में एफआईआर दर्ज है। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर गिरफ्तारी की जाए।

हिंदू सेवा समिति ने उत्तर प्रदेश के आंवला के सांसद धर्मेंद्र कश्यप के जागेश्वर धाम के प्रबंधन समिति और पुजारियों के साथ अभद्र व्यवहार की कड़ी निंदा की है। समिति के सदस्यों ने मंगलवार को चौघानपाटा में सांसद कश्यप का पुतला जलाकर विरोध जताया। कार्यकर्ताओं ने सांसद कश्यप के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सांसद कश्यप को संसद से बर्खास्त करने की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि भविष्य में कोई व्यक्ति इस घटना की पुनरावृत्ति करता है तो उसका हिंदू सेवा समिति कड़ा विरोध करेगी। पुतला फूंकने वालों में हिंदू सेवा समिति के अध्यक्ष अजीत सिंह कार्की, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, समिति के उपाध्यक्ष किशन लाल, मनोज वर्मा, सचिव कमल साह, कोषाध्यक्ष नीरज बोरा, संयुक्त सचिव वैभव पांडे, उपसचिव कमल भट्ट आदि रहे।

भगवान भट्ट ने कहा कि आंवला के सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने जिस तरह मंदिर परिसर के भीतर प्रबंधक और पुजारियों के साथ गालीगलौज और अभद्रता की वह क्षमा योग्य नहीं है। पुलिस प्रशासन को आरोपी सांसद की गिरफ्तारी करनी चाहिए। लक्ष्मीदत्त पुजारी ने कहा कि जागेश्वर धाम में भक्तजन पूजा, अर्चना करने आते हैं, लेकिन आंवला के सांसद कश्यप ने गालीगलौज कर भगवान भोलेशंकर का भी अपमान किया है। प्रशासन को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि दोबारा ऐसा न हो।

वहीं गिरीश भट्ट पुजारी ने कहा कि आंवला के सांसद कश्यप का यह कृत्य क्षमा के योग्य नहीं है। उनके खिलाफ राजस्व पुलिस में प्राथमिकी दर्ज है। प्रशासन और पुलिस उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। ताकि ऐसा व्यवहार करने वालों को सबक मिल सके। इसके अलावा नंदन सिंह नेगी ने कहा कि आंवला के सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने जागेश्वर धाम आकर धार्मिक मान्यताओं से खिलवाड़ किया है। मंदिर के प्रबंधक और पुजारियों से अपशब्द कहे। उनके खिलाफ कानून के अनुसार कड़ी कार्रवाई कर उनकी गिरफ्तारी की जाए।

You cannot copy content of this page