भाजपा सांसद का ऐलान, मैं भी आजम खान से मिलूंगा; शिवपाल यादव की जमकर की तारीफ
दिल्ली । येजेल में बंद समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान से भाजपा के सांसद बृजभूषण शरण सिंह भी मुलाकात करने जाएंगे। रविवार को गोंडा जिले की समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में पहुंचे बृजभूषण शरण सिंह ने मीडिया से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने आजम खान से शिवपाल यादव के मुलाकात करने की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि शिवपाल यादव जमीन से जुड़े नेता रहे हैं और तमाम दुख और सुख सहकर यहां तक पहुंचे हैं। यही नहीं इसी बहाने बृजभूषण शरण सिंह ने अखिलेश यादव पर भी निशाना साध दिया। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने अपने व्यवहार से गलती की है।
भाजपा सांसद ने कहा कि आजम खान से शिवपाल ने मुलाकात की, यह अच्छी बात है। उन्होंने करा कि मैं शिवपाल यादव का स्वागत करता हूं। अगर मुलायम सिंह यादव सक्रिय होते तो शिवपाल सिंह यादव से मिलने जाते अखिलेश यादव ने गलती की है। कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मैं भी आजम खान से मुलाकात करने जाऊंगा। कई बार के विधायक, सांसद हैं। अगर कोई दुख में है तो उससे मिलना चाहिए। यही नहीं दिल्ली में हुई हिंसा के बाद बुलडोजर चलाए जाने पर भी उन्होंने अपनी राय जाहिर की। बृजभूषण ने कहा कि संजय गांधी के बाद पहली बार दिल्ली में बुलडोजर चला है।