बीजेपी ने जारी कर दी लोकसभा उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, देखें किसे कहां से मिला टिकट
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है। इस लिस्ट में तमिलनाडु और पुडुचेरी के उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। भाजपा की इस लिस्ट में कुल 15 उम्मीदवारों के नाम हैं। इनमें से तमिलनाडु के लिए 14 नामों का एलान किया गया
।
तमिलनाडु के तिरुवल्लूर से पोन वी.बालागणपति, चेन्नई (उत्तर) से आरसी पाल कनगाराज, तिरुवन्नामलाई से ए.अश्वत्थामन, नामाक्कल से केपी राम¨लगम और तिरुप्पुर से एपी मुरुगनांदन भी चुनाव लड़ेंगे। प्रदेश की 39 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होना है। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को तमिलनाडु से एक भी सीट नहीं मिली थी।
भाजपा ने विगत 21 मार्च को तीसरी सूची में नौ उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी। इसमें भाजपा तमिलनाडु के प्रदेश अध्यक्ष कप्पूसामी अन्नामलाई, केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन और तेलंगाना की पूर्व राज्यपाल तमिलसाई सौंदरराजन में शामिल हैं।
वहीं, कांग्रेस ने कर्नाटक में कुल 17 सीटों में से 11 की घोषणा की है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की उम्मीदवारी कोलार, चित्रदुर्गा, चिक्काबहालापुर, चमारगंजनगर और बेल्लारी संसदीय क्षेत्रों में प्रत्याशियों का चयन बाकी है। कांग्रेस ने आठ मार्च को सात उम्मीदवारों की एक सूची जारी की थी।