उत्तराखंड की धरती पर भाजपा के दिग्गज उतरे, चुनावी शंखनाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई केंद्रीय नेता उत्तराखंड आ चुके हैं जबकि कांग्रेस के केंद्रीय नेताओं का अभी कोई भी दौरा उत्तराखंड में नहीं हुआ है, उधर उत्तराखंड में अपनी जमीन मजबूत कर रही आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल भी उत्तराखंड में कई बार आ चुके हैं और चुनाव को देखते हुए बड़ी लोक लुभावनी घोषणाएं भी कर चुके हैं. जबकि पूर्व सीएम हरीश रावत इन सब केंद्र नेताओं को सोशल मीडिया के माध्यम से ही जवाब देते हुए दिखाई दे रहे हैं. गांव-गांव कनेक्ट पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का मानना है कि कांग्रेस पहले से ही गांव के लोगों के साथ रही है और इस समय कांग्रेस के लिए अच्छी संभावनाएं हैं, जबकि भाजपा के लिए विकट स्थितियां हैं.
स्वभाविक है कि जब केंद्रीय नेताओं के प्रदेश में दौरे होते हैं तो कार्यकर्ताओं में उत्साह होता है और जनता के बीच भी एक संदेश जाता है. लेकिन कांग्रेस इस वक्त एक अलग रणनीति के तहत प्रदेश में अपने चुनाव अभियान को आगे बढ़ाने की नई ऊर्जा दी ।